IND A vs NZ A, पहला अनाधिकृत टेस्ट: कर्ण शर्मा और शाहबाज नदीम की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को पारी और 31 रनों से हराया

लेग स्पिनर कर्ण शर्मा और लेफ्ट ऑर्म स्पिनर शाहबाज नदीम की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ए टीम ने न्यूजीलैंड ए टीम को पारी और 31 रनों से बुरी तरह हरा दिया है। शाहबाज नदीम और कर्ण शर्मा ने मैच में 8-8 विकेट चटकाए। इसके साथ ही भारत ए टीम ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने आज 64 रनों पर दो विकेट से आगे खेलना शुरु किया। उम्मीद थी कि दूसरी पारी में कीवी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने धैर्य और संयम दिखाएगी। लेकिन पूरी टीम आज के दिन में 31 ओवर खेलकर 147 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से केवल सलामी बल्लेबाजों जॉर्ज वर्कर और जीत रावल ने ही कुछ देर तक भारतीय गेंदबाजों का सामना किया। वर्कर ने 35 तो रावल ने 21 रन बनाए। इसके अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में भी 174 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। पहली पारी में कर्ण शर्मा ने 58 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 62 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं शाहबाज नदीम ने भी पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिया। भारतीय ए टीम ने अपनी पहली पारी में 320 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर ने भारत की तरफ से बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने मैच में 108 रन बनाए थे। जबकि ऋषभ पंत ने 41 गेंदों पर 67 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी। ऋषभ पंत ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 शानदार छक्के जड़े थे। न्यूजीलैंड की तरफ से इश सोढ़ी ने 5 विकेट लिए थे। दोनों टीमों का संक्षित स्कोर इस प्रकार है: भारत ए पहली पारी: (320 रन, श्रेयस अय्यर 108, ऋषभ पंत 67, इश सोढ़ी 94/5) न्यूजीलैंड ए 147 और 142 (जॉर्ज वर्कर 35, कर्ण शर्मा 62/4, शाहबाज नदीम 51/4) भारत ए टीम ने पारी और 31 रनों से मैच जीता

Edited by Staff Editor