भारत के घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत 1 अक्टूबर से ईरानी कप के माध्यम से हुई और अब 16 अक्टूबर से सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) खेली जानी है। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम का कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को नियुक्त किया गया है। हाल ही में फिट होकर भारतीय टीम के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को भी स्क्वाड में जगह दी गई है। कर्नाटक टीम अपने अभियान की शुरुआत तमिलनाडु के खिलाफ करेगी।
प्रसिद्ध कृष्णा को अपनी पीठ के निचले हिस्से की चोट के कारण आईपीएल 2023 से भी बाहर होने पड़ा था। लम्बे समय तक इंजरी के कारण बाहर रहने से, उनके हाथ से वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का मौका भी निकल गया। अब वह फिट हो चुके हैं और फिर से जबरदस्त प्रदर्शन के लिए बेकरार होंगे।
हालाँकि, प्रसिद्ध की वापसी के कारण तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मानवंत कुमार को जगह नहीं मिली है, जिन्होंने महाराजा ट्रॉफी के हालिया संस्करण में काफी अच्छा खेल दिखाया था। उन्होंने गेंद के साथ 12 मुकाबलों में 12.09 की बेहतरीन औसत से 22 विकेट चटकाए थे और टूर्नामेंट में सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए थे।
इसके अलावा और भी कुछ बदलाव हैं। कर्नाटक के लिए लम्बे समय तक खेलने वाले श्रेयस गोपाल को आगामी टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया है, क्योंकि वह केरल की तरफ से अब घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। लवनीत सिसोदिया, जगदीश सुचित और एम वेंकटेश को भी जगह नहीं मिली है।
कर्नाटक को घरेलू क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक माना जाता है। टीम ने नामीबिया जाकर 3-2 से वनडे सीरीज जीती थी। वहीं, हाल ही में उन्होंने एशियन गेम्स में खेल रही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को भी हराया था, जबकि वर्ल्ड कप खेलने आई नीदरलैंड्स को भी मात दी। ऐसे में टीम काफी बेहतरीन लय में है और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में धमाल मचा सकती है।
सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक का स्क्वाड
मयंक अग्रवाल (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, चेतन एलआर, मनीष पांडे (उपकप्तान), अभिनव मनोहर, शुभांग हेगड़े, शरत बीआर (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, प्रसिद्ध कृष्णा, वी कवेरप्पा, कौशिक वी, विशाक वी, मनोज भांडगे, प्रवीण दुबे, श्रीजीत केएल (विकेटकीपर) और समर्थ आर।