प्रमुख टी20 टूर्नामेंट के लिए संभावित टीम का ऐलान, केएल राहुल को किया गया शामिल

India v Australia - T20 International Series: Game 2
India v Australia - T20 International Series: Game 2

कर्नाटक ने आगामी सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी संभावित टीम का ऐलान कर दिया है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस टीम में दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को भी शामिल किया गया है जो उसी वक्त वर्ल्ड कप खेलने में बिजी रहेंगे। केएल राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल को भी टीम में जगह मिली है। महाराजा ट्रॉफी में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले प्लेयर्स को महत्व दिया गया है।

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 16 अक्टूबर से 6 नवंबर तक होगा और उसी वक्त भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी हो रहा होगा। केएल राहुल को भारत की वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। वो काफी समय के बाद इंडियन टीम में वापसी कर रहे हैं।

कर्नाटक टीम की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की संभावित टीम की अगर बात करें तो इसमें मनीष पांडे और अभिनव मनोहर जैसे बल्लेबाज भी हैं। अभिनव मनोहर ने आईपीएल 2023 के दौरान गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मनीष पांडे भी काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल को भी चुना गया है। आरसीबी की तरफ से खेलने वाले विजय कुमार वैश्यक भी इस संभावित टीम का हिस्सा हैं। एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में जगह मिली है। प्रसिद्ध कृष्णा को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया है।

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की संभावित टीम

के.एल. राहुल, मयंक अग्रवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, आर समर्थ, देवदत्त पडिक्कल, मनीष पांडे, अभिनव मनोहर, एस.जे. निकिन जोस, बी.आर. शरथ, कृष्णप्पा गौतम, शुभांग हेगड़े, विजय कुमार वैश्यक, विदवथ कावेरप्पा, वी. कौशिक, एल. मनवंत कुमार, मोनिश रेड्डी, एल.आर. चेतन, के.एल. श्रीजीत, लवनिथ सिसौदिया, आर. स्मरण, अभिलाष शेट्टी, सी.ए. कार्तिक, जे. सुचित, प्रणव भाटिया, मनोज भंडागे, एस.ए. ऋषि बोपन्ना, प्रवीण दुबे और एम. वेंकटेश।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications