मयंक अग्रवाल की कप्तानी में बेहतरीन टीम का ऐलान, देवदत्त पडीक्कल और मनीष पांडे का भी हुआ चयन

Australia v India: 1st Test - Day 1 - Source: Getty
मयंक अग्रवाल को कर्नाटक का बनाया गया कप्तान

Mayank Agarwal Named Karnataka Captain Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी का आगामी सीजन शुरू होने वाला है। इसी वजह से एक-एक करके हर एक स्टेट टीम का ऐलान भी हो रहा है। खिताब की प्रबल दावेदार कर्नाटक ने भी अपनी टीम घोषित कर दी है। मयंक अग्रवाल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में भी कप्तानी की थी और टीम को टाइटल जिताया था। अभी केवल पहले दो मैचों के लिए ही कर्नाटक की टीम घोषित की गई है। इसके बाद आगे की टीम का ऐलान किया जाएगा।

मयंक अग्रवाल को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

कर्नाटक को रणजी ट्रॉफी में अपने पहले दोनों मैच मध्य प्रदेश और केरल से खेलने हैं। टीम का पहला मैच 11 अक्टूबर को इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ है। जबकि दूसरा मैच 18 अक्टूबर से केरल के खिलाफ बेंगलुरू में खेला जाएगा। अभी इन्हीं दोनों मैचों के लिए टीम का ऐलान किया गया है। मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन दलीप ट्रॉफी में अच्छा रहा था और वो चाहेंगे कि रणजी ट्रॉफी में भी कर्नाटक के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं। मयंक अग्रवाल काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करके वो वापसी की दावेदारी पेश कर सकते हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा का चयन भी कर्नाटक की टीम में हुआ है। हालांकि उनका प्रदर्शन दलीप ट्रॉफी में उतना अच्छा नहीं रहा था। इसके अलावा देवदत्त पडीक्कल और विजयकुमार व्यस्क जैसे खिलाड़ी भी कर्नाटक की टीम में सेलेक्ट किए गए हैं। हालांकि सबकी निगाहें इस बार ज्यादातर श्रेयस गोपाल पर रहने वाली हैं। पिछले सीजन वो केरल के लिए खेले थे लेकिन इस बार कर्नाटक के लिए फिर वापसी की है। वहीं बेहद अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे भी टीम का हिस्सा हैं। उनके ऊपर भी काफी दारोमदार रहेगा। टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले दो मैचों के लिए कर्नाटक की पूरी टीम

मयंक अग्रवाल (कप्तान), निकिन जोस, देवदत्त पडीक्कल, आर स्मरण, मनीष पांडे, श्रेयस गोपाल, सुजय सातेरी, हार्दिक राज, विशक विजयकुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, वासुकी कौशिक, लवनिथ सिसौदिया, मोहसिन खान, विद्याधर पाटिल, किशन बेदारे, अभिलाष शेट्टी .

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now