3 players who could be dropped from DC playing 11: दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम IPL 2025 में अपना पहला मैच 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेलेगी। ये मैच दिल्ली के दूसरे घरेलू मैदान विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। अक्षर पटेल की कप्तानी में DC नई शुरुआत करने वाली है और उनकी कोशिश होगी कि पहले ही मैच में अच्छी जीत हासिल कर सकें। DC की टीम में केएल राहुल आ चुके हैं और LSG में ऋषभ पंत जा चुके हैं। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों के सामने सीजन के पहले ही मैच में दिखाई देंगे। एक नजर डालते हैं DC के उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी मुश्किल है।
#3 डोनोवॉन फरेरा
दक्षिण अफ्रीका के फरेरा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। इस साल की शुरूआत में खेले गए SA20 में उन्होंने 10 मैचों में 163 रन बनाने के साथ ही आठ विकेट भी चटकाए थे। टी-20 क्रिकेट में काफी आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले फरेरा के लिए DC की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना काफी कठिन है। विदेशी बल्लेबाजों में जेक फ्रेजर-मक्गर्क, फाफ डु प्लेसी और ट्रिस्टन स्टब्स का खेलना तय है।
#2 दुश्मंता चमीरा
DC की टीम गेंदबाजी के लिए अधिकतर भारतीय खिलाड़ियों पर ही निर्भर रहने वाली है। उनके पास भारतीय खिलाड़ियों का एक बेहतरीन गेंदबाजी लाइनअप भी मौजूद है। विदेशी तेज गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क का सभी मैच खेलना लगभग तय है। ऐसे में श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना बेहद मुश्किल है। खास तौर से सीजन के पहले मैच में तो उन्हें मौका मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है।
#1 करुण नायर
घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से तबाही मचाने वाले दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज करूण नायर के लिए भी सीजन का पहला मैच खेल पाना आसान नहीं होगा। विजय हज़ारे ट्रॉफी से लेकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी तक करुण ने विदर्भ के लिए खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके इस प्रदर्शन के बाद DC ने उन्हें खरीदा था।
चार सीजन के बाद करुण की IPL में वापसी हो रही है। इसके बावजूद सीजन के पहले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना आसान नहीं है। केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी और आशुतोष शर्मा जैसे भारतीय बल्लेबाजों की उपस्थिति के कारण करुण को शायद ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाएगी।