Karun Nair Will Play in England : करुण नायर लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे हैं। वो कई सालों से भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। करुण नायर हालांकि पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाया है। इसी वजह से करुण नायर को टीम इंडिया में लाने की डिमांड हो रही है। वहीं इसको लेकर अब अहम अपडेट भी सामने आ रहा है। खबरों के मुताबिक करुण नायर को इंग्लैंड टूर के लिए इंडिया ए की टीम में सेलेक्ट किया जा सकता है।
करुण नायर का बल्ला घरेलू क्रिकेट में बल्ला लगातार चल रहा है लेकिन सात साल से उनकी भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई है। पिछले दो साल से उन्होंने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है और घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ढेर सारे रन बनाए हैं। केरल के खिलाफ जब रणजी ट्रॉफी फाइनल में उन्होंने शतक जड़ा तो एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी की चर्चा शुरू हो गई थी।
इंडिया ए टीम में हो सकता है करुण नायर का चयन
वहीं अब खबर आ रही है कि करुण नायर को इंग्लैंड टूर के लिए इंडिया ए टीम में सेलेक्ट किया जा सकता है। इंडिया ए को मई-जून में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार-दिवसीय मैच खेलने हैं। यह मुकाबले भारत की सीनियर टीम के इंग्लैंड टूर से पहले खेले जाएंगे, ताकि भारतीय प्लेयर्स को तैयारी का मौका मिल सके। करुण नायर भी इन मैचों का हिस्सा हो सकते हैं और अगर उन्होंने यहां पर भी शानदार खेल दिखा दिया तो निश्चित तौर पर उनका चयन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में हो सकता है।
आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की तरफ से खेलते हुए करुण नायर ने पूरे सीजन करीब 58 की औसत से 860 रन बनाए। जिसमें 4 शतक ठोके। खास बात ये रही कि उन्होंने फाइनल मैच में 135 और 85 रन के स्कोर किए थे। विजय हजारे ट्रॉफी में तो उन्होंने 9 मैच में 5 शतकों की मदद से 779 रन बनाए थे। इस वक्त वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं।