Mysore Warriors vs Hubli Tigers, Semi-Final 2 Match Report: महाराजा ट्रॉफी 2024 का दूसरा फाइनल मुकाबला हुबली टाइगर्स और मैसूर वारियर्स के बीच खेला गया, जिसमें करुण नायर की टीम ने 9 रन से शानदार जीत हासिल की। इस जीत की मदद से उनकी टीम ने फाइनल में जगह पक्की पक्की कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैसूर की टीम ने 8 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे। जवाबी पारी में हुबली की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट 168 रन ही बना पाई।
एसयू कार्तिक ने खेली शानदार पारी
दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में हुबली के कप्तान मनीष पांडे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला लिया था, जो कि शुरुआत में सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैसूर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कार्तिक सीए (6) और करुण नायर (4) का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा। 14 के स्कोर तक दोनों पवेलियन लौट गए थे।
इसके बाद सलामी बल्लेबाज एसयू कार्तिक ने श्रीनिवास शरत के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 61 रन की अहम साझेदारी हुई। शरत 26 गेंद में 26 रन बनाकर 75 के स्कोर पर आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज सुमित कुमार ने क्रीज पर जमने की कोशिश जरूर की लेकिन वह सिर्फ 18 रन का ही योगदान दे पाए। कार्तिक 43 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए। मनोज भंडागे ने 11 गेंदों में 26 रन की तेजतर्रार पारी खेली और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हर्षित धर्माणी (14), के गौतम (10*) और विद्याधर पाटिल (11*) ने भी छोटी-छोटी पारियां खेलीं और मैसूर की टीम 8 विकेट खोकर 177 रन बनाने में सफल रही। हुबली की ओर से एलआर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
केपी कार्तिकेय की अर्धशतकीय पारी गई बेकार
टारगेट का पीछा करते हुए हुबली टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद ताहा 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। थिप्पा रेड्डी ने 19 गेंदों में 33 रन की बढ़िया पारी खेली। इसके बाद दो विकेट हुबली के जल्दी-जल्दी गिरे, जिसकी वजह से टीम दबाव में आ गई। अनीश्वर गौतम (6) और मनीष पांडे (6) निराश किया।
केपी कार्तिकेय ने 39 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए और मानवंत कुमार (21*) कुमार ने भी उनका अच्छा साथ दिया, लेकिन दोनों मैच खत्म नहीं कर पाए। कृष्णप्पा गौतम ने शानदार गेंदबाजी की 29 रन देकर 3 विकेट झटके। मैसूर अब 1 सितम्बर को बेंगलुरु ब्लास्टर्स का सामना करेगी।