SRH के बल्लेबाज का जबरदस्त अर्धशतक, फाइनल में पहुंची टीम; देवदत्त पडीक्कल रहे फ्लॉप

मयंक अग्रवाल (बाएं) ने कप्तान पारी खेली (Photo Credit: Instagram/kalyanibengalurublasters)
मयंक अग्रवाल (बाएं) ने कप्तान पारी खेली (Photo Credit: Instagram/kalyanibengalurublasters)

Mayank Agarwal fifty in semi final: महाराजा टी20 ट्रॉफी (Maharaja T20 Trophy) 2024 के पहले सेमीफाइनल में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने गुलबर्गा मिस्टिक्स को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पहले खेलते हुए गुलबर्गा मिस्टिक्स की टीम ने 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 155 रन बनाए, जवाब में बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने 17.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। बेंगलुरु ब्लास्टर्स के एल आर चेतन (51 गेंद पर 89*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलबर्गा मिस्टिक्स को लवनीत सिसोदिया ने कप्तान देवदत्त पडीक्कल के साथ मिलकर तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया। इनकी जोड़ी ने 2.4 ओवर में 33 रन जोड़े लेकिन फिर पडीक्कल 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यहां से विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए। लवनीत ने आक्रामक पारी खेली और 20 गेंद पर 41 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। निचले क्रम से प्रवीण दुबे ने 17 गेंद पर 27 रन का योगदान दिया, जबकि रितेश भटकल ने 17 और वाहिद फैजान खान ने 13 रन बनाए। बेंगलुरु ब्लास्टर्स की तरफ से मोहसिन खान, लविश कौशल, क्रांति कुमार और शुभांग हेगड़े ने दो-दो विकेट चटकाए।

बेंगलुरु ब्लास्टर्स के ओपनर्स ने तैयार किया आसान जीत का रास्ता

लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ब्लास्टर्स की शुरुआत जबरदस्त रही। एलआर चेतन और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी ने शुरुआत से ही हमला बोल दिया और पावरप्ले में 78 रन जड़ दिए। इन दोनों ने आगे भी अपनी साझेदारी जारी रखी और पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। इस साझेदारी को रितेश भटकल ने तोड़ा और कप्तान मयंक अग्रवाल 37 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं, चेतन आखिरी तक नाबाद रहे और उन्होंने भुवन राजू (13*) के साथ मिलकर अपनी टीम को 18वें ओवर में ही आसान जीत दिला दी। चेतन ने 51 गेंद पर नौ चौके और चार छक्के की मदद से 89* रन की पारी खेली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now