Vyshak Vijaykumar scored match winning fifty: महाराजा टी20 प्रीमियर लीग 2024 के 30वें मैच में गुलबर्गा मिस्टिक्स ने हुबली टाइगर्स को आखिरी ओवर में हराकर 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए हुबली टाइगर्स की टीम ने 20 ओवर में 179/7 का स्कोर बनाया, जवाब में गुलबर्गा मिस्टिक्स की टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाते हुए मुकाबले को अपने नाम किया। इस तरह गुलबर्गा मिस्टिक्स ने सीजन की अपनी पांचवीं जीत दर्ज की, जबकि हुबली टाइगर्स को चौथी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। गुलबर्गा मिस्टिक्स के वी विजयकुमार (33 गेंद पर 51 और 1/17) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हुबली टाइगर्स की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद, मोहम्मद ताहा भी 20 गेंद पर 35 रन बनाकर 43 के स्कोर पर चलते बने। अनीश्वर गौतम 9 और केपी कार्तिकेय भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, एक छोर से कृष्णन श्रीजीत ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और कप्तान मनीष पांडे के साथ मिलकर स्कोर को 148 तक ले गए। मनीष ने 11 रन बनाए लेकिन श्रीजीत ने शतक जड़ा और 51 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाए। उनकी पारी में 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इस तरह हुबली टाइगर्स की टीम 180 का टारगेट देने में सफल रही। गुलमर्गा मिस्टिक की तरफ से मोनीष रेड्डी ने चार विकेट झटके। वहीं, वी विजयकुमार, अभिषेक प्रभाकर और पृथ्वीराज शेखावत को एक-एक विकेट मिला।
लोअर ऑर्डर ने दिलाई गुलबर्गा मिस्टिक्स को जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुलबर्गा मिस्टिक्स की शुरुआत खास नहीं रही और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाए। इसी वजह से एकसमय टीम का स्कोर 70/4 हो गया था। हालांकि, वी विजयकुमार ने शानदार बल्लेबाजी की और 33 गेंद पर 51 रन जड़कर अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा। इसके बाद, रितेश भटकल ने 19 गेंद पर नाबाद 35 और प्रवीण दुबे ने 14 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाकर अपनी टीम को 20वें ओवर में जीत दिला दी। हुबली टाइगर्स की तरफ से वी कविराप्पा, केसी करिअप्पा और माधव बजाज ने दो-दो विकेट लिए।