Fans Reacts on Karun Nair Performance: ओवल टेस्ट की पहली पारी में फिफ्टी लगाने वाले करुण नायर दूसरी इनिंग में फ्लॉप साबित हुए। वह सिर्फ 17 रन बनाकर चलते बने। नायर ने अपना विकेट उसी अंदाज में गंवाया, जैसे उन्होंने सीरीज की पिछली ज्यादातर पारियों में गंवाया था। नायर ने गस एटकिंसन की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को खेलना चाहा और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर की तरफ हवा में गई। जेमी स्मिथ ने कोई गलती नहीं की और कैच लपक लिया। नायर की इस पारी के समापन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के जोरदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। ज्यादातर फैंस नायर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की सलाह दे रहे हैं।करुण नायर को लेकर आए रिएक्शंस(हैप्पी रिटायरमेंट करुण नायर।)(करुण नायर तिहरा शतक लगाने के बावजूद 1000 से कम रन बनाकर रिटायर होने वाले एकमात्र बल्लेबाज होंगे।)(करुण नायर: डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो। इस सीरीज के बाद क्रिकेट:)(करुण नायर का भारत के लिए सफेद जर्सी में आखिरी मैच. कृपया क्रिकेट उन्हें और मौके न दे।)गौरतलब हो कि करुण नायर को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद, इस खिलाड़ी की 8 साल बाद टीम इंडिया में एंट्री हुई। उम्मीद जताई जा रही थी कि नायर इस मौके को अच्छे से भुना लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नायर ने 8 पारियों में सिर्फ 205 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक फिफ्टी आई, जो ओवल टेस्ट की पहली पारी में आई थी।इस पारी के साथ नायर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर अब लगभग खत्म ही माना जा रहा है। पूरी उम्मीद है कि अब उन्हें फिर से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। नायर खुद भी अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा निराश होंगे।यशस्वी जायसवाल के शतक की मदद से टीम इंडिया की लीड 250 के पारइस टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 250 से ज्यादा रनों की लीड हासिल कर ली है। इसमें सबसे बड़ा योगदान जायसवाल का रहा, जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर दूसरा शतक जमाया। उनके अलावा आकाशदीप ने फिफ्टी लगाई। टीम इंडिया मौजूदा समय में अच्छी स्थिति में है।