Karun Nair outstanding form continues: महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 के 26वें मैच में मैसूर वॉरियर्स ने हुबली टाइगर्स को 74 रन से हराया और अपनी पांचवीं जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। पहले खेलते हुए मैसूर वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 191/6 का स्कोर बनाया, जवाब में हुबली टाइगर्स की पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मैसूर वॉरियर्स के कप्तान करुण नायर (48 गेंद पर 80*) की शानदार फॉर्म जारी रही और उन्हें बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
करुण नायर ने खेली जबरदस्त पारी
टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए मैसूर वॉरियर्स को पहला झटका 34 के स्कोर पर लगा और ओपनर एसयू कार्तिक 19 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए। अजित कार्तिक भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 21 गेंद पर 30 रन बनाकर चलते बने। सुमित कुमार ने 5 और हर्षित धरमली ने 15 रन का योगदान दिया। मनोज भांडगे अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि, गिरते विकेटों के बीच एक छोर से कप्तान करुण नायर जमे हुए थे और उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए एक बेहतरीन पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। करुण ने अर्धशतक जड़ा और 48 गेंद पर नाबाद 80 रन बनाए, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे। जगदीश सुचित ने भी 9 गेंद पर 20 रन बनाए। हुबली टाइगर्स की तरफ से एलआर कुमार और माधव बजाज ने दो-दो विकेट लिए।
हुबली टाइगर्स के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करते हुए हुबली टाइगर्स ने पावरप्ले में अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए। केपी कार्तिकेय ने 7 और मोहम्मद ताहा ने 20 गेंद पर 33 रन बनाए। इसके बाद, नौवें ओवर में 58/2 के स्कोर से विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और देखते ही देखते अगले 7 100 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गए। कप्तान मनीष पांडे भी कुछ खास नहीं कर पाए और 15 गेंद पर 14 रन की पारी खेली। हुबली टाइगर्स का आखिरी विकेट केसी करियप्पा (11) के रूप में 19वें ओवर में गिरा। मैसूर वॉरियर्स की तरफ से चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट झटके।