Karun Nair reacted on Team India return: रणजी ट्रॉफी फाइनल की दूसरी पारी में शतक लगाते हुए विदर्भ के बल्लेबाज करुण नायर ने भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं को एक बार फिर कड़ा संदेश भेजा है। घरेलू क्रिकेट में नायर का बल्ला लगातार चल रहा है लेकिन सात साल से उनकी भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई है। पिछले दो साल से उन्होंने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है और घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ढेर सारे रन बनाए हैं। केरल के खिलाफ जब रणजी ट्रॉफी फाइनल में उन्होंने शतक जड़ा तो एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी की चर्चा शुरू हो गई। नायर से भी इस बारे में सवाल पूछा गया, लेकिन उन्होंने इसका जवाब जिस तरह से दिया उसे सुनकर आप भी थोड़े चौंक जाएंगे।
करुण नायर घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाते जा रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं की तरफ से कोई सकारात्मक संदेश नहीं मिला है। इसके बावजूद वह इस बात को लेकर चिंतित नहीं हैं और उनका ध्यान केवल रन बनाने पर है।
उन्होंने कहा, इस सवाल का जवाब देने के लिए मैं उचित व्यक्ति नहीं हूं। मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। मैं केवल यही कहना चाहूंगा कि मुझे हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और इसके बाद जो होता है वह होगा। मुझे अपना काम अच्छे से करना होगा।
केरल के खिलाफ दूसरी पारी में नायर 132 रन बनाकर नाबाद हैं और विदर्भ ने मैच में 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इस सीजन इस टूर्नामेंट में यह नायर का चौथा शतक था और अब तक वह इस सीजन में 860 रन बना चुके हैं। केरल के खिलाफ शतक पूरा करने के बाद नायर ने जिस तरह से उसे सेलिब्रेट किया था उसको लेकर भी बात हो रही है। उन्होंने शतक पूरा करने के बाद अपने हाथों से नौ का चिन्ह बनाया था। हालांकि, उन्होंने यह साफ किया है कि उनका इशारा केवल विदर्भ के अपने साथियों के लिए था और उन्होंने किसी अन्य को कोई संदेश नहीं दिया है। यह इस सीजन घरेलू क्रिकेट में नायर का सभी फॉर्मेट में मिलाकर नौवां शतक था। इससे पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में पांच शतक लगाए थे।