7 साल से टीम इंडिया से चल रहे बाहर, अब बनाया 48 गेंद पर 124 रन; वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

Cricket Australia Winter Series Final - Source: Getty
करुण नायर ने अपनी वापसी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Karun Nair Statement After His Century In Maharaja Trophy : टीम इंडिया से कई सालों से बाहर चल रहे प्रमुख बल्लेबाज करुण नायर ने टीम में अपनी वापसी की तगड़ी दावेदारी पेश की है। उन्होंने महाराजा ट्रॉफी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है। इसके बाद करुण नायर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो अपनी अब तक की सबसे बेस्ट बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें इस वक्त ऐसा ही महसूस हो रहा है।

महाराजा ट्रॉफी 2024 का 10वां मुकाबला मैसूर वारियर्स और मैंगलोर ड्रैगन्स के बीच खेला गया। इस मैच में मैसूर वारियर्स के कप्तान करुण नायर ने तबाही मचा दी। उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए तूफानी शतक जड़ दिया। यही वजह रही कि उनकी टीम इस मुकाबले में 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही। पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान करुण नायर ने काफी धमाकेदार अंदाज में बैटिंग की। उन्होंने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। करुण नायर ने मात्र 48 गेंद पर नाबाद 124 रन बना दिए। उन्होंने इस दौरान अपनी पारी में 13 चौके और 9 छक्के लगाए।

मुझे अपनी वापसी की उम्मीद है - करुण नायर

मैच के बाद बातचीत के दौरान करुण नायर ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कहा,

ऐसा लगता है कि मैं अभी तक की अपनी सबसे बेस्ट बैटिंग कर रहा हूं। इस वक्त मैं काफी अच्छे स्पेस में हूं। मुझे पता है कि मेरा गेम कहां है। मैं बस यह सुनिश्चि कर रहा हूं कि जब भी मुझे मौका मिले, मैं उसका पूरी तरह से फायदा उठाऊं। अगर मैंने ऐसा किया तो फिर दोबारा आगे बढ़ने में कामयाब हो पाउंगा। अभी भी हर सुबह उठकर मैं टेस्ट क्रिकेट दोबारा खेलने का सपना देखता हूं। पिछले साल हम रणजी ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे लेकिन इस बार उसे जीतने की कोशिश हम करेंगे।

आपको बता दें कि करुण नायर के नाम भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ किया था। हालांकि इसके बावजूद वह कई साल से भारतीय टीम से बाहर ही चल रहे हैं और वापसी नहीं कर पाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now