3 Players with most runs as Captain in a Vijay Hazare Trophy Season: विजय हजारे ट्रॉफी का ये सत्र अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। 21 दिसंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का समापन 18 जनवरी को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा। हर बार की तरह इस घरेलू टूर्नामेंट में कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हुए। कई सीनियर और युवा खिलाड़ियों ने अपने कमाल के प्रदर्शन के जरिए फैंस का खूब मनोरंजन किया।
इसमें करुण नायर, मयंक अग्रवाल, प्रभसिमरन सिंह और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इस सीरीज में करुण नायर ने अपने खतरनाक फॉर्म के जरिए रुतुराज गायकवाड़ का एक बड़ा रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया है। दरअसल, करुण नायर बतौर कप्तान विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर आ गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड रुतुराज गायकवाड़ के नाम दर्ज था। आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने बतौर कप्तान विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
3. पृथ्वी शॉ
भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में पृथ्वी शॉ का फॉर्म काफी शानदार रहा था। उस सीजन में मुंबई ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान नियुक्त किया, लेकिन चार मुकाबलों में शॉ ने टीम की अगुवाई की थी। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज शॉ ने 650 रन बनाए थे। वही, सीजन के दौरान उन्होंने खेले 8 मैचों में 165.40 की औसत से 827 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था।
2. रुतुराज गायकवाड़
दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े बेहद शानदार रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2022-23 में उनका बल्ला जमकर गरजा था। गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की अगुवाई की थी और 5 मैचों में 220 की औसत से 660 रन बनाए थे। इस दौरान गायकवाड़ ने 4 शतक जमाए थे।
1. करुण नायर
विजय हजारे ट्रॉफी के एक सत्र में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में करुण नायर पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में नायर अब तक खेले 8 मैचों में 752 की खतरनाक औसत से 752 रन बना चुके हैं। इस दौरान विदर्भ के कप्तान ने 5 शतक और 1 अर्धशतक ठोका है।