7 साल से बाहर चल रहे भारतीय खिलाड़ी ने टीम को बनाया चैंपियन, अब होगी टीम इंडिया में वापसी?

Photo Credit: X@maharaja_t20
Photo Credit: X@maharaja_t20

Bengaluru Blasters vs Mysore Warriors, Final: महारजा ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबले में मैसूर वारियर्स ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 45 रन से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। मैसूर की टीम पहली बार टाइटल जीतने में सफल हुई है। पिछली बार वह उपविजेता रही थी। मुकाबले में मैसूर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207/4 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में बेंगलुरु की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 162 रन बना पाई।

एसयु कार्तिक और करुण नायर ने की तूफानी बल्लेबाजी

बेंगलुरु के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 18 के स्कोर पर टीम को पहले झटका लगा। कार्तिक सीए सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद एसयु कार्तिक और करुण नायर ने मोर्चा संभाला। दोंनो ने मिलकर बेंगलुरु के गेंदबाजी की जमकर खबर ली। एसयू कार्तिक ने 44 गेंद में 77 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं, नायर ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले। हर्षिल धर्माणी ने निराश किया और वह सिर्फ 6 रन बना पाए। अंतिम ओवरों में बाएं हाथ के बल्लेबाज मनोज भंडागे बेंगलुरु की टीम के ऊपर कहर बनकर टूटे। उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए और इसमें 2 चौके और 5 छक्के भी शामिल रहे। बेंगलुरु की ओर से नवीन एमजी ने 44 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

विद्याधर पाटिल की घातक गेंदबाजी के सामने बेबस दिखे बेंगलुरु टाइगर्स के बल्लेबाज

टारगेट का पीछा करते हुए बेंगलुरु टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। कप्तान मयंक अग्रवाल 9 के स्कोर पर सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके बाद भुवन राजू भी फ्लॉप रहे और 1 रन बना पाए। विद्याधर पाटिल ने दोनों का विकेट हासिल किया। एक समय पर 26 के स्कोर पर बेंलगुरु के तीन विकेट गिर चुके थे और टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन एलआर चेतन एक छोर संभाले नजर आए। उन्होंने 32 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए।

शुभांग हेगड़े (5), सूरज आहूजा (8) और अनिरुद्ध जोशी (18) का बल्ला भी फाइनल मुकाबले में शांत रहा। 105 के स्कोर पर 7 विकेट गिरने के साथ ही बेंगलुरु की हार निश्चित हो गई थी। इस दौरान क्रांति कुमार ने जरूर कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर फैंस का मनोरंजन किया। वह 39 पर नाबाद रहे। नवीन एमजी ने 12 गेंद में 17 रन बनाए और मोहसिन खान 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। मैसूर की ओर से विद्याधर पाटिल ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए चार के स्पेल में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications