'हमने BCCI से कोई...'- एमएस धोनी के लिए अनकैप्ड प्लेयर नियम लागू करने को लेकर CSK के सीईओ ने अपने बयान से मारी पलटी 

Neeraj
Rajasthan Royals v Chennai - Super Kings IPL 2023 T20 - Source: Getty
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कई नियम बदले जाएंगे

CSK Ceo Kasi Viswanathan Statement on Uncapped Player rule: आईपीएल 2025 (IPL 2025) ऑक्शन से पहले बीसीसीआई उस पुराने नियम को लागू करने की तैयारी में है, जिसके जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की अनुमति मिलेगी। इस नियम का नाम है अनकैप्ड प्लेयर रूल, जो सिर्फ उन खिलाड़ियों पर लागू होगा, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे पांच या उससे अधिक वर्ष हो चुके हैं। सीएसके की फ्रेंचाइजी इस नियम का इस्तेमाल करके एमएस धोनी को अपने साथ बनाया रखना चाहती है

CSK के सीईओ ने अपने बयान से मारी पलटी

हालांकि, सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने अब अपने जारी बयान में कहा कि उन्होंने बीसीसीआई से धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाए रखने के लिए कोई अनुरोध नहीं किया था।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हमने इसके लिए अनुरोध नहीं किया है। उन्होंने (बीसीसीआई) खुद ही हमें बताया है कि अनकैप्ड खिलाड़ी नियम को बरकरार रखा जा सकता है। उन्होंने (बीसीसीआई) अभी तक कुछ भी घोषणा नहीं की है। नियम और विनियम बीसीसीआई द्वारा घोषित किए जाएंगे।'

आईपीएल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी को दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करनी अनुमति मिली थी। इसलिए अगर बीसीसीआई इस नियम को लागू करती है, तो सीएसके धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन कर लेगी। इसके अलावा वह बीसीसीआई द्वारा निर्धारित रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या को देखते हुए, अपने कुछ अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को आसानी से रिटेन कर लेगी। ताकि उसका स्क्वाड मजबूत बना रहा।

धोनी आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। फैंस भी उन्हें आगामी सीजन में खेलते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन थाला अभी ऑक्शन से पहले तय किए जाने वाले नियमों की घोषणा होने का इंतजार कर रहे हैं, इसके बाद ही वह अपना फैसला लेंगे।

एक इवेंट में आईपीएल में अपने भविष्य के बारे में धोनी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि अभी इसमें समय है। देखते हैं कि खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखने पर क्या फैसला लेते हैं। अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now