RCB की महिला खिलाड़ी ने IPL 2024 में CSK को सपोर्ट करने को लेकर दिया बड़ा बयान

केट क्रॉस ने आरसीबी को सपोर्ट करने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
केट क्रॉस ने आरसीबी को सपोर्ट करने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्रॉस (Kate Cross) ने आईपीएल 2024 (IPL) के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (RCB) को सपोर्ट करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। केट क्रॉस हमेशा से ही चेन्नई सुपर किंग्स की बहुत बड़ी फैन रही हैं लेकिन हाल ही में वो वुमेंस प्रीमियर लीग के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थीं। उनसे सोशल मीडिया पर सवाल पूछा गया कि वो इस सीजन किसे सपोर्ट कर रही हैं और उन्होंने इसका काफी जबरदस्त जवाब दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में खेले गए आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया और सीजन का बेहतरीन तरीके से आगाज किया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में सीएसके ने इस टार्गेट को सिर्फ 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।

सीएसके की तरफ से तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। वहीं टार्गेट का पीछा करते हुए अपना पहला मैच खेल रहे रचिन रविंद्र ने 15 गेंद पर 37 रन बनाकर टीम की जीत आसान कर दी। उनके अलावा शिवम दुबे ने 28 गेंद पर 34 और रविंद्र जडेजा ने 17 गेंद पर 25 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने भी 19 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली।

मैं आरसीबी से नफरत नहीं करती हूं - केट क्रॉस

इसी दौरान केट क्रॉस ने एक ट्वीट किया और बताया कि वो सीएसके और आरसीबी दोनों को पसंद करती हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,

ये सवाल मुझसे काफी ज्यादा पूछा जा रहा है। शायद मैं एकमात्र सीएसके फैन हूं, जो आरसीबी से नफरत नहीं करती है।

आपको बता दें कि वुमेंस प्रीमियर लीग के इस सीजन का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने जीता था। उन्होंने फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now