फिल्मों के बाद अब क्रिकेट में हाथ आजमा रहीं कैटरीना कैफ, हरभजन सिंह की गेंदों पर जड़े जबरदस्त शॉट 

क्रिकेट खेलती हुईं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने स्टूडियो में क्रिकेट खेला

आज टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत बनाम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच से पहले मैच के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पहुंची। इस दौरान उन्हें क्रिकेट खेलते हुए भी देखा गया।

दरअसल प्री मैच शो में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर अपनी आगामी फिल्म 'फ़ोन भूत' का प्रमोशन करने पहुंचे। कैटरीना कैफ ने इस दौरान बल्लेबाजी पर भी हाथ आजमाया। इस दौरान क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उन्हें गेंदबाजी की। पहली गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी और कैटरीना ने कहा कि यह वाइड बॉल है।

इसके बाद हरभजन ने दूसरी गेंद फेंकी जिस पर कैटरीना ने शॉट खेला। इसके बाद उन्होंने कुछ और गेंदों का सामना किया और शॉट खेले। वहीं, सिद्धांत और ईशान फील्डिंग करते हुए नजर आए। इस दौरान स्टूडियो में मस्ती-मजाक का माहौल रहा।

Katrina Kaif in the Star Sports studio. https://t.co/E2ZaU5h4lP

भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड दोनों ही काफी पसंद किए जाते हैं और ऐसे में अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को क्रिकेट खेलते देखना फैंस को काफी पसंद आ रहा है। येलो ड्रेस में कैटरीना कैफ काफी खूबसूरत लग रही हैं।

बता दें, कैटरीना, सिद्धांत और ईशान अपनी आने वाली फिल्म फोन भूत का प्रमोशन करने गए थे। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और कैटरीना इसमें भूत के किरदार में नजर आ रही हैं। इस ट्रेलर को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया है। हॉरर कॉमेडी पर बेस्ड यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को रिलीज होने जा रही है और फैंस का कहना है कि वो इस फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

वहीं, साउथ अफ्रीका के साथ भारत के इस मैच की बात करें तो यह मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
1 comment