इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने वनडे क्रिकेट में जोस बटलर (Jos Buttler) के बैटिंग पोजिशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर बटलर को अपना बेस्ट प्रदर्शन करना है तो फिर उन्हें वनडे में ओपन ही करना चाहिए। केविन पीटरसन के मुताबिक ओपनिंग करते हुए जोस बटलर से बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं है।
एंटीगुआ में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने मेजबान वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में वापसी भी कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 39.4 ओवर में सिर्फ 202 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने इस टार्गेट को 32.5 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सैम करन को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में 45 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाए और टीम को आसानी से जीत दिला दी। इसके साथ ही बटलर ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 5 हजार रन वनडे में पूरे कर लिए हैं।
जोस बटलर वनडे में भी करें ओपनिंग - केविन पीटरसन
जोस बटलर टी20 में तो ओपन करते हैं लेकिन वनडे में वो निचले क्रम में खेलने के लिए आते हैं लेकिन केविन पीटरसन का मानना है कि वनडे में भी बटलर को ओपन ही करना चाहिए। उन्होंने विजडन के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा,
निश्चित तौर पर जोस बटलर को वनडे में भी ओपन करना चाहिए। सफेद गेंद की क्रिकेट में टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुए उनसे बेहतर कोई नहीं है। मॉर्डन डे गेम में जोस बटलर सफेद गेंद की क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वर्ल्ड कप में टीम के हार की एक वजह ये भी थी कि बटलर काफी नीचे बैटिंग के लिए आते थे।