Sanju Samson absence Vijay Hajare Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है और इसमें कई जबरदस्त खिलाड़ियों को जगह मिली है। हालांकि, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का चयन नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि संजू का चयन इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेला। अब इसको लेकर केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने संजू को निशाना बनाया है और उन्हें खरी खोटी सुनाई है। हालांकि, उन्होंने संजू के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ना चुने जाने पर केसीए की किसी भी तरह की भूमिका से इंकार कर दिया।
संजू सैमसन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की कप्तानी की थी और उम्मीद थी कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में भी टीम की कमान संभालेंगे, साथ ही अपने प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी दावेदारी पेश करेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और चीजें बिगड़ती चली गईं। खबरों के अनुसार संजू का नाम घरेलू टूर्नामेंट के लिए संभावित स्क्वाड में शामिल था लेकिन उन्होंने तैयारियों के लिहाज से तीन दिवसीय कैंप में हिस्सा नहीं लिया और इसके बाद केरल की टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई। बाद में संजू ने खुद को उपलब्ध बताया था लेकिन उन्हें स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया।
संजू सैमसन ने सिर्फ एक लाइन में कैंप में हिस्सा ना लेने की दी थी जानकारी
केसीए अध्यक्ष से जब यह पूछा गया कि क्या विजय हजारे ट्रॉफी में गैरमौजूदगी के कारण संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नजरअंदाज कर दिया गया, इस पर जयेश जॉर्ज ने कहा:
"मैं इस बारे में यकीन से नहीं कह सकता कि टूर्नामेंट में ना खेलने के कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिली। संजू को विजय हजारे टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि उन्होंने एक लाइन का संदेश भेजा था कि वह 30-सदस्यीय तैयारी कैंप के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हम सभी को यह विश्वास था कि वह टीम को लीड करेंगे क्योंकि वह हमारे व्हाइट बॉल के कप्तान हैं और उन्होंने SMAT सीजन में भी नेतृत्व किया था।
तो हम आगे बढ़े और टीम की घोषणा की और बाद में उन्होंने एक संदेश भेजा जिसमें कहा कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं। चाहे संजू सैमसन हो या कोई अन्य खिलाड़ी, केसीए के पास एक नीति है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए। हम सभी जानते हैं कि संजू को टीम में आने के लिए किसी कैंप की आवश्यकता नहीं है, लेकिन क्या केरल टीम ऐसी है जिसमें वह आप अपनी मर्जी से खेलें। सैमसन भारतीय टीम में कैसे पहुंचे, यह केवल केसीए के माध्यम से ही था। इसका मतलब यह नहीं है कि आप केवल तब आते हैं जब आपको केरल टीम के लिए मन करे।"
BCCI को नहीं दी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानकारी
केसीए अध्यक्ष ने भले ही संजू सैमसन के विजय हजारे ट्रॉफी में ना खेलने को लेकर भड़ास निकाली हो लेकिन जब उनसे बीसीसीआई सीओओ हेमांग अमीन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के बारे में पूछा तो उन्होंने इस बल्लेबाज का बचाव किया ताकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से ना बाहर कर दिया जाए। जयेश जॉर्ज ने बताया:
"हेमांग अमीन ने मुझसे पूछा कि क्या सैमसन के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी जिसके कारण उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खिलाया गया। मैंने नकारात्मक उत्तर दिया और अगर मैंने कुछ अलग जवाब दिया होता तो वह चैंपियंस ट्रॉफी पर विचार के लिए योग्य नहीं होते।"