आईपीएल 2021 (IPL) के सेकेंड फेज को लेकर टीमों और प्लेयर्स ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आईपीएल के बचे हुए मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे और इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज केदार जाधव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। एक मिनट के इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि केदार जाधव नेट्स में रनिंग कर रहे हैं और आईपीएल के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
केदार जाधव इस वक्त इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं और आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करके वो टीम में जरूर वापसी करना चाहेंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें बचे हुए मुकाबलों में काफी आसाधारण खेल दिखाना होगा।
केदार जाधव के वीडियो को आप यहां पर देख सकते हैं।
केदार जाधव ने आईपीएल 2021 के पहले फेज में कुल मिलाकर 4 मुकाबले खेले थे और इस दौरान सिर्फ 40 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125 का था। सनराइजर्स हैदराबाद को सेकेंड फेज में उनसे बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद रहेगी।
आईपीएल का दूसरा फेज यूएई में खेला जाएगा और केदार जाधव का रिकॉर्ड यहां पर अच्छा नहीं है। उन्होंने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यहां पर 8 मैच खेले थे और इस दौरान 93.94 की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए थे। यही वजह थी कि चेन्नई सुपर किंग्स ने केदार जाधव को ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने केदार जाधव को आईपीएल 2021 के ऑक्शन में खरीदा था। उन्हें उनकी बेस प्राइज दो करोड़ में खरीदा गया था।
सनराइजर्स हैदारबाद का परफॉर्मेंस आईपीएल 2021 में अच्छा नहीं रहा है
आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जायेगा। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह संस्करण अभी तक बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम ने केवल एक ही मैच में जीत हासिल की है। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए बीच टूर्नामेंट में डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया था और उनके स्थान पर केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया था।