केदार जाधव को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले आखिरी दो वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। हाल ही में आखिरी तीन एकदिवसीय मुकबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था, जिसमें जाधव को जगह नहीं मिली थी और उनके नहीं चुने जाने से हर किसी को काफी हैरानी हुई थी।
हालांकि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते वक्त अमिताभ चौधरी ने कहा, "केदार जाधव ने अपनी फिटनेस को साबित किया है, जिसकी वजह से उन्हें चौथे और पांचवे वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।"
केदाऱ जाधव को एशिया कप के फाइनल में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें विंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि जाधव को देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया, जहां उन्होंने 25 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि उनकी टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी और इस प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला था।
जाधव ने खुद भी इस बात से हैरानी जताई थी कि उन्हें क्यों टीम में चुना नहीं गया। इसके बाद भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि जाधव के चोटिल होने के इतिहास को देखते हुए उनका चयन नहीं हुआ और वो उन्हें ज्यादा समय देना चाहते थे।
भारत और विंडीज के बीच आज सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है और अब केदार जाधव को काफी सावधानी बरतनी होगी और अपनी फिटनेस का भी काफी ध्यान रखना होगा। इस साल केदार जाधव दो बार चोटिल हो चुके हैं और निश्चित ही विश्वकप के लिए वो भारतीय टीम के अहम सदस्य साबित हो सकते हैं, लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस पर ही ध्यान देना होगा।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें