दक्षिण अफ्रीका का प्रमुख खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकता है बाहर

cricket cover image

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में चोट के बाद कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना संदेह के घेरे में है। दक्षिण अफ़्रीकी टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलनी है। पीटरसन अगर समय पर फिट नहीं होते हैं, तो यह दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा झटका होगा।

Ad

पीटरसन टाइटंस की पारी के छठे ओवर में डीप स्क्वायर बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और थ्यूनिस डी ब्रुइन की फ्लिक को पकड़ने के लिए डीप मिडविकेट पर गए। हालांकि गेंद रोकने के बाद वह बाएँ हाथ की हैमस्ट्रिंग को पकड़कर मैदान से बाहर चले गए। उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और एम्बुलेंस से स्टेडियम से बाहर ले जाया गया। इससे पहले उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

दक्षिण अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया दौरा 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका के घरेलू रेड-बॉल मैचों का पहला दौर इस सप्ताह के अंत में शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया में दक्षिण अफ्रीका की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

अगर पीटरसन ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो दक्षिण अफ्रीका को नंबर 3 पर एक रिप्लेसमेंट की आवश्यकता होगी। रासी वैन डर डुसेन के फिट होकर वापस आने की उम्मीद है। इंग्लैंड में दूसरे टेस्ट के दौरान वह उंगली चोटिल करवा बैठे थे। टेम्बा बवुमा कोहनी की चोट के कारण इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान नहीं खेल पाए थे। उनकी वापसी से दक्षिण अफ़्रीकी टीम को बूस्ट मिलेगा। रयान रिकेल्टन और खाया जोंडो बैकअप विकल्प के तौर पर मौजूद हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications