स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम से पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृखंला में मुकाबले के लिए तैयार है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट का अपना 30वां शतक लगाया है।
स्टीव स्मिथ का मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ सफल होना है तो विराट कोहली को शांत रखना सबसे जरुरी होगा। स्मिथ ने ये भी कहा कि दोनों टीमों के बीच मैच अच्छी खेल भावना के तहत खेले जाएंगे।
स्मिथ ने ये भी कहा कि वो खुद की विराट कोहली से तुलना नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि ' कोहली के साथ मतभेद को लेकर मैं ज्यादा सोचता नहीं। निश्चित ही वो एक बहुत ही अच्छा खिलाड़ी है। उम्मीद करता हूं कि हम उसका विकेट जल्द निकाल सकेंगे। अगर हम कोहली को जल्द आउट कर लेते हैं तो हमारी टीम को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा।
पिछली बार जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर टेस्ट श्रृंखला के लिए आई थी
तब कोहली ने स्टीव स्मिथ पर डीआरएस लेने के लिए ड्रेसिंग रुम की तरफ इशारा करके मदद मांगने का आरोप लगाया था। हालांकि स्मिथ का कहना है कि ' ये श्रृखंला खेल भावना के तहत खेली जाएगी। भारत के खिलाफ मुकाबला हमेशा ही कड़ा रहता है।
एकदिवसीय श्रृखंला के लिए भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन पर स्मिथ ने कहा कि ' अक्षर पटेल ने बेहतरीन खेल दिखाया है और युजवेंद्र चहल भी टीम में है। कुलदीप यादव भी एक बेहतरीन गेंदबाज है।
उनके पास कुछ बहुत ही अच्छे स्पिनर हैं और हमें उनका सामना करने के लिए काफी अच्छा खेल दिखाना होगा।
स्मिथ ने कहा कि उनकी तरफ से स्पिनर एडम जम्पा काफी अहम रोल अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि जम्पा के पास आईपीएल में खेलने का अनुभव है जो निश्चित ही टीम के काफी काम आएगा। अगर उसे मौका मिलेगा तो उम्मीद है कि वो इस दौरे पर सफल होगा।
आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय श्रृखंला का पहला मैच 17 सितंबर को चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
Published 11 Sep 2017, 14:04 IST