KEN vs NEP Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के दूसरे वनडे मैच के लिए - 3 सितम्बर, 2022

KEN vs NEP Dream11 Prediction Updates
KEN vs NEP Dream11 Prediction Updates

केन्या और नेपाल (KEN vs NEP) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 सितम्बर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जिमखाना क्लब ग्राउंड, नैरोबी में खेला जाएगा।

Nepal ने पहले वनडे में Kenya को 7 विकेट से हराया, वहीं इससे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज में नेपाल ने केन्या को 3-2 से हराया था। हालाँकि यह सीरीज अनाधिकारिक है क्योंकि केन्या के पास एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का दर्जा नहीं है।

KEN vs NEP के बीच दूसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Kenya

शेम एनगोचे (कप्तान), इरफ़ान करीम, सुखदीप सिंह, रकेप पटेल, कॉलिंस ओबुया, एलेक्स ओबांडा, सचिन भूदिया, लुकास ओलुच, व्रज पटेल, नेहेमिया ओधीएम्बो और एलिजा ओटिएनो

Nepal

संदीप लामिछाने (कप्तान), आसिफ शेख, अर्जुन सऊद, रोहित कुमार पौडेल, ज्ञानेंद्र मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, करन केसी, आदिल अंसारी, बसीर अहमद, सोमपाल कामी, पवन सर्राफ

मैच डिटेल

मैच - Kenya vs Nepal, दूसरा वनडे

तारीख - 3 सितम्बर 2022, 12:30 PM IST

स्थान - जिमखाना क्लब ग्राउंड, नैरोबी

पिच रिपोर्ट

नैरोबी में विकेट गेंदबाजों को ज्यादा मदद कर सकती है, लेकिन यहां स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों का पलड़ा भारी रह सकता है। टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है।

KEN vs NEP के बीच दूसरे वनडे मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: इरफ़ान करीम, आसिफ शेख, अर्जुन सऊद, कॉलिंस ओबुया, रोहित कुमार पौडेल, रकेप पटेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, करन केसी, सोमपाल कामी, संदीप लामिछाने, व्रज पटेल

कप्तान - आसिफ शेख, उपकप्तान - सोमपाल कामी

Fantasy Suggestion #2: इरफ़ान करीम, आसिफ शेख, अर्जुन सऊद, कॉलिंस ओबुया, ज्ञानेंद्र मल्ला, रकेप पटेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, करन केसी, सोमपाल कामी, संदीप लामिछाने, नेहेमिया ओधीएम्बो

कप्तान - करन केसी, उपकप्तान - रकेप पटेल

Quick Links