केन्या ने नेपाल को दूसरे टी20 में 18 रनों से हराया और पांच मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। पहले मैच में नेपाल ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मैच में केन्या ने बढ़िया वापसी की। केन्या ने पहले खेलते हुए 132/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल की टीम सिर्फ 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी केन्या की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में 16 के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। 'मैन ऑफ द मैच' रकेप पटेल 25 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली और इरफान करीम (33 गेंद 22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। नेहमिया ओधियाम्बो ने 20 गेंदों में 29 रनों की पारी खेलकर टीम को 130 के पार पहुंचाया। दीपेंद्र सिंह ऐरी और संदीप लामिचाने ने तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में नेपाल की शुरुआत खराब रही और 11 ओवर में 59 के स्कोर तक उनकी आधी टीम पवेलियन में थी। आरिफ शेख (21 गेंद 25) और मोहम्मद आदिल आलम (13 गेंद 20) ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन नेपाल ने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 29 रनों के अंदर गंवा दिए और केन्या ने मैच जीत लिया। एमानुएल बुंडी, लुकास ओलुच और व्रज पटेल ने दो-दो विकेट लिए।
दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच 28 अगस्त, चौथा मैच 29 अगस्त और पांचवां मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद 2,3 और 5 सितम्बर को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।