मेजबान केन्या ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में नेपाल को कम स्कोर वाले मुकाबले में 7 रनों से हराकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। केन्या की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 101 रन बनाकर ऑल आउट हुई, लेकिन जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 94/9 का स्कोर ही बना सकी। केन्या के कप्तान शेम एनगोचे को चार ओवर में सिर्फ सात रन देकर दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी केन्या की शुरुआत काफी खराब रही और 48 के स्कोर तक उनके 6 विकेट गिर चुके थे। लुकास ओलुच ने 18 गेंदों में 29 और शेम एनगोचे ने 10 गेंदों में 13 रनों की पारी खेलकर टीम को किसी तरह 100 के पार पहुंचाया। नेपाल के कप्तान संदीप लामिचाने ने सिर्फ 9 रन देकर 5 विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में नेपाल की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और 11 में से 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। रोहित पॉडेल ने 55 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। रकेप पटेल ने तीन विकेट लिए, वहीं एनगोचे के अलावा एलिजाह ओटीएनो और व्रज पटेल ने दो-दो विकेट लिए।
दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पांचवां एवं निर्णायक मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद 2, 3 और 5 सितम्बर को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।