केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने एस श्रीसंथ को प्रोफ़ेशनल क्रिकेट खेलने के लिए पूर्णरूप से मदद करने का फैसला लिया है। भारतीय क्रिकेट द्वारा लगाये गए श्रीसंथ पर आजीवन प्रतिबंध केरल हाई कोर्ट ने हाल ही में हटा दिया था। केसीए ने बीसीसीआई को एक आग्रह लेटर लिखते हुए कहा कि घरेलू सत्र की शुरुआत होने वाली है। केसीए तेज गेंदबाज श्रीसंथ की मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, उन्हें सीजन से पहले होने वाले कैम्प और ट्रायल्स में एक मौका जरुर मिलना चाहिए और इस आग्रह की पुष्टि हम प्रबंधक समिति और बीसीसीआई से जरुर लेना चाहेंगे। केरल हाई कोर्ट ने हाल ही (अगस्त 6) में बीसीसीआई को श्रीसंथ पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने का निर्णय सुनाया है। 34 वर्षीय श्रीसंथ ने भी बैन हटने के बाद इच्छा जाहिर करते हुए कहा, "वह एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहते हैं।" इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र में एस श्रीसंथ समेत अंकित चवान और अजित चंदीला को स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाया गया था, जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई द्वारा आईपीएल और प्रोफ़ेशनल क्रिकेट खेलने से रोक दिया गया। बाद में तीनों खिलाडियों पर आजीवन प्रतिबन्ध लगा दिया गया था। केसीए द्वारा बीसीसीआई को श्रीसंथ को घरेलू क्रिकेट में खेलने की मंजूरी के लिए भेजा गया आग्रह पत्र की कॉपी नीचे दी गई है। भारतीय टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 के विजेता सदस्य रहे श्रीसंथ एक शानदार गेंदबाज हैं। उन्होंने बैन हटने के बाद अपनी इच्छा जाहिर की है कि वह एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए मैदान में उतरना चाहते हैं लेकिन अब उनके लिए यह राह आसान नहीं होगी। मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजी अभी तक की सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण में से एक है। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और इशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाज भारतीय टीम के मजबूत गेंदबाजी क्रम के प्रमुख गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाज श्रीसंथ के ऊपर से प्रतिबन्ध हटने के बाद केसीए की मदद मिलना उनके भविष्य के लिए अच्छा है लेकिन इस सभी मामले पर बीसीसीआई का रुख अब किस प्रकार का रहता है यह आगे देखना दिलचस्प रहेगा। प्रबंधक समिति की आगामी बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा होने वाली है। श्रीसंथ के प्रोफ़ेशनल क्रिकेट खेलने पर भी समिति अपने विचार रख सकती है।