#) 226 रन vs वेस्टइंडीज, लीड्स 2007
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मई 2007 में लीड्स में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। केविन पीटरसन 91-2 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए। पीटरसन ने पहले माइकल वॉन के साथ 163, फिर मैट प्रायर के साथ 160 और लियाम प्लंकेट के साथ 81 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 550 के पार लेकर गए।
केविन पीटरसन ने 262 गेंदों में 24 चौके और 2 छक्कों की मदद से 226 रन बनाए और 570 के स्कोर पर 7वें विकेट के रूप में आउट हुए। इंग्लैंड ने इसी स्कोर पर पारी को घोषित कर दिया। इंग्लैंड ने इस मैच को एक पारी और 283 रनों से जीता। केविन पीटरसन को उनके शानदार दोहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Edited by मयंक मेहता