#) 158 vs ऑस्ट्रेलिया, ओवल 2005
2005 में हुई एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन ओवल में 8 सितंबर से खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 373 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 367 रन बनाए थे। दूसरी पारी में 67-3 था, जब केविन पीटरसन बल्लेबाजी करने आए थे।
इंग्लैंड के एक तरफ विकेट गिर रहे थे, तो दूसरी तरफ केविन पीटरसन ने एक छोर संभाले रखा। केविन पीटरसन 187 गेंदों में 15 चौके और 7 छक्कों की मदद से 158 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। पीटरसन आठवें विकेट के रूप में 308 के स्कोर पर आउट हुए। उनकी इसी महत्वपूर्ण पारी की बदौलत यह मुकाबला ड्रॉ हो गया था और केविन पीटरसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
Edited by मयंक मेहता