इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले मुकाबले में टीम की खराब बल्लेबाजी के लिए काउंटी सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड का काउंटी स्ट्रक्चर काफी खराब है और इसी वजह से प्लेयर्स के ऊपर सवाल उठाना सही नहीं है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से पांच मैचों के एशेज टेस्ट सीरीज की शुरूआत हुई। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में सिर्फ 147 रन पर समेट दिया और मेहमान टीम इसके बाद दबाव में आ गई।
वहीं केविन पीटरसन ने इस खराब परफॉर्मेंस के बाद कहा कि इंग्लैंड के काउंटी सिस्टम में काफी लंबे समय से कमी है और इसी वजह से वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज निकलकर सामने नहीं आ रहे हैं। केविन पीटरसन ने ट्वीट करके कहा,
147 रनों पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई और इसके लिए प्लीज खिलाड़ियों के दोष मत दीजिए। हमारा काउंटी सिस्टम काफी खराब है और इसकी वजह से आपको वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज यहां से नहीं मिलेंगे। मैं सालों से ये कहते आ रहा हूं।
केविन पीटरसन ने ये भी कहा कि फ्रेंचाइज क्रिकेट की वजह से काउंटी का स्तर उतना अच्छा नहीं रह गया है। पीटरसन के मुताबिक युवा खिलाड़ियों को दिग्गज प्लेयर्स के साथ खेलने का मौका ही नहीं मिल पाता है। इसकी वजह ये है कि ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी अब टी20 लीग को ज्यादा महत्व देने लगते हैं। केविन पीटरसन ने कहा,
फ्रेंचाइज टी20 क्रिकेट के आने के बाद काउंटी का स्तर नीचे आता गया है। इसकी वजह ये है कि जो बेहतरीन प्लेयर हैं वो काउंटी में खेलने की बजाय टी20 में खेल रहे हैं। वहां कम काम में ज्यादा पैसे मिलते हैं।