Kevin Pietersen Coming India With Family: पूरी दुनिया में सैकड़ों देश हैं, लेकिन इनमें से भारत की कुछ अलग ही बात है। यहां की संस्कृति हर किसी का मन मोह लेती है। अनेक तरह की विविधता होते हुए भी भारत की एकता दुनिया में बड़ी मिसाल कायम करती है। हमारे देश की इस सबसे बड़ी खासियत से क्रिकेटर्स भी काफी प्रभावित हुए हैं।
भारत के कल्चर से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन बहुत ही प्रभावित रहे हैं और उन्हें यहां की विविधता काफी पसंद आती है। तभी तो ये इंग्लिश क्रिकेटर अगले हफ्ते अपने पूरे परिवार के साथ भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। भारत आने को लेकर केविन पीटरसन ने हमारे देश की राष्ट्रभाषा हिंदी में एक खास मैसेज लिखकर जानकारी दी।
पीटरसन ने हिंदी में लिखा भारत आने को लेकर खास संदेश
अपने समय में बेहतरीन बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन ने जानकारी देते हुए बताया कि वो पूरे परिवार के साथ भारत की यात्रा करने वाले हैं। उन्होंने हमारे देश को सबसे पसंदीदा करार देते हुए बताया कि उनके बच्चे भी भारत और यहां के लोगों से उतना ही प्यार करेंगे, जिनता कि वो करते हैं। पीटरसन ने अपनी इस बात से पूरे भारतवर्ष का दिल जीत लिया है। इंग्लैंड के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारत आने की जानकारी साझा करते हुए लिखा,
"मैं अगले सप्ताह अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर भारत आ रहा हूं। एक परिवार के रूप में मेरे सबसे पसंदीदा देशों में से एक की हमारी पहली यात्रा होगी। मुझे यकीन है कि मेरे बच्चे भारत माता और उसके लोगों से उतना ही प्यार करेंगे जितना मैं करता हूं।
केविन पीटरसन के करियर पर एक नजर
इंग्लैंड के लिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रहे केविन पीटरसन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पीटरसन ने काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने 104 टेस्ट मैच में करीब 47 की औसत से 8181 रन बनाए, तो वहीं उन्होंने 136 वनडे मैचों में 40.7 की औसत से 4440 रन बनाए। इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वो 37 मैच में 1176 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने कुल 32 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए।