केविन पीटरसन ने बताया कि उन्होंने खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को क्या सलाह दी थी

विराट कोहली को लेकर केविन पीटरसन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
विराट कोहली को लेकर केविन पीटरसन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली जब खराब फॉर्म में चल रहे थे तब उनसे उनकी क्या बातचीत हुई थी। केविन पीटरसन के मुताबिक विराट कोहली को दर्शकों के सामने खेलना पसंद है लेकिन कोविड की वजह से दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं थी और इसका असर विराट कोहली के खेल पर भी देखने को मिला।

विराट कोहली की अगर बात करें तो इस वक्त वो आईपीएल में बिजी हैं। काफी समय तक वो खराब फॉर्म में रहे और एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर उन्होंने टीम में वापसी की। फॉर्म में वापसी के बाद वो तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं।

विराट कोहली के ऊपर कोविड का काफी ज्यादा असर पड़ा - केविन पीटरसन

केविन पीटरसन ने बताया कि उनकी कोहली से क्या बात हुई थी। बेटवे के एक वीडियो में उन्होंने कहा,

विराट कोहली को मैं काफी लंबे समय से जानता हूं। जिस तरह से वो गेम को खेलते हैं वो काफी जज्बे और इमोशन के साथ इसे खेलते हैं। मेरे हिसाब से कोविड का उनके ऊपर काफी असर पड़ा। मैंने उनसे कहा कि चिल कीजिए, ये कोविड है और आप एंटरटेनर हैं। आप सिर्फ तीन लोगों के सामने नहीं खेल सकते हैं। उनको 75वां शतक लगाते हुए देखना काफी शानदार रहा। जिन लोगों ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया वो मूर्ख थे।

आपको बता दें कि विराट कोहली को आधुनिक क्रिकेट का दिग्गज माना जाता है और उनके नाम ढेर सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने खुद को बहुत फिट रखा है और भारतीय खिलाड़ियों में भी फिटनेस के चलन को शुरू किया। अब वो आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे और टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Quick Links