केविन पीटरसन इस बार आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नजर आएँगे और वह यूएई पहुँच गए हैं। यूएई पहुँचने के बाद केविन पीटरसन ने आईपीएल के लिए संभावित विजेता के नाम के बारे में बताया। केविन पीटरसन ने कहा कि इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत सकती है। केविन पीटरसन भी इस टीम से खेल चुके हैं। उस समय टीम का नाम दिल्ली डियरडेविल्स हुआ करता था।
केविन पीटरसन ने दिल्ली कैपिटल्स के जीतने की संभावना जताई है। हालाँकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार भी आईपीएल में अब तक ख़िताब नहीं जीत पाई है। खिताब तो दूर की बात है, यह टीम फाइनल तक का सफर भी तय नहीं कर पाई है। केविन पीटरसन ने यूएई पहुंचकर अपने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यूके में एक बबल के बाद यूएई में दूसरे बबल में। इसके बाद उन्होंने कहा कि क्रिकेट की फिर से वापसी होने पर ख़ुशी है और मैं हमेशा रोमांचित रहता हूँ। इस बार आईपीएल कौन जीतेगा। उम्मीद करता हूँ दिल्ली।
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी एमएस धोनी से पहले आए एवं अब तक सक्रिय हैं
केविन पीटरसन करेंगे कमेंट्री
केविन पीटरसन आईपीएल में कमेंट्री के लिए यूएई पहुंचे हैं। भारत से भी कुछ कमेंटेटर पहुंचे हैं। उन्हें बायो सिक्योर्ड बबल से पहले क्वारंटीन प्रक्रिया से गुजरना होगा। अबुधाबी में कमेंट्री करने वाले भारतीय कमेंटेटर वहां पहले गए हैं। इस बार आईपीएल के मैदानों पर अलग-अलग कमेंटेटर रहेंगे। ट्रेवल के लिए इधर-उधर जाने की परेशानी भी ज्यादा नहीं होगी।
केविन पीटरसन के अलावा अन्य कई विदेशी कमेंटेटर आएँगे। इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी भी आईपीएल में खेलने के लिए आएँगे। ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद दोनों देशों के खिलाड़ी यूएई में आईपीएल के लिए आएँगे। पहला मैच 19 सितम्बर से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। पिछले आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला गया था।