अहम टूर्नामेंट में खेलने के लिए केविन पीटरसन पहुंचे भारत

Nitesh
केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) अहम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गए हैं। केविन पीटरसन रायपुर में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल़्ड सीरीज में हिस्सा लेंगे। पीटरसन इंग्लैंड लीजेंड्स के कप्तान हैं।

केविन पीटरसन अब क्वांरटीन में रहेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने आने की जानकारी दी।

केविन पीटरसन टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने के बाद बांग्लादेश लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में शामिल किया गया। इंग्लैंड लीजेंड्स ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। केविन पीटरसन की अगुवाई में इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर सकती है। खुद पीटरसन सभी टीमों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसकी वजह ये है कि उन्हें संन्यास लिए हुए ज्यादा वक्त नहीं हुए हैं।

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय बल्लेबाज जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ताबड़तोड़ शतक लगा सकते हैं

इंग्लैंड लीजेंड्स का पहला मुकाबला 7 मार्च को बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम के साथ होगा। इसके दो दिन के बाद उनका मुकाबला इंडिया लीजेंड्स से होगा। साउथ अफ्रीका लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच 11 मार्च को मुकाबला होगा। उसके बाद श्रीलंका से इंग्लैंड की टीम भिड़ेगी। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आखिरी लीग मुकाबला 16 मार्च को इंग्लैंड लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच होगा।

रोड सेफ्टी टूर्नामेंट 5 मार्च से खेला जाएगा। पिछले साल इसके कुछ मैच महाराष्ट्र में खेले गए थे लेकिब अब वेन्यू बदलकर रायपुर कर दिया गया है। फाइनल सहित टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले इस लीग में खेले जाएंगे।

इंग्लैंड लीजेंड्स की पूरी टीम इस प्रकार है

केविन पीटरसन, ओवैश शाह, फिलिप मुस्टार्ड, मोंटी पनेसर, निक कॉम्पटन, कबीर अली, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स टिंडाल, क्रिस ट्रेमलेट, साजिद महमूद, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस स्कूफील्ड, जोनाथन ट्रॉट और रेयान साइडबाटम।

ये भी पढ़ें: आईपीएल का आयोजन सिर्फ 6 शहरों में कराने को लेकर 3 प्रमुख टीमों ने जताई आपत्ति

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment