इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज का पहला मुकाबला हार चुकी है। अभी भी कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर डिक्लेयर करके गलती कर दी थी। केविन पीटरसन के मुताबिक वो इस फैसले से सहमत नहीं थे और उन्होंने कोच ब्रेंडन मैक्कलम से जाकर पूछा भी कि आखिर आपने ऐसा क्यों किया।
दरअसल इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खेल के पहले दिन ही 393 रन बना दिए थे। जब पारी डिक्लेयर की गई थी तो उस वक्त जो रूट 118 रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड को आखिर में आकर कुछ रन कम पड़ गए और वो मुकाबला हार गए। कई सारे आलोचकों का मानना है कि अगर स्टोक्स ने पारी इतना जल्द डिक्लेयर ना किया होता तो फिर मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था।
मैं कभी इस तरह से पारी डिक्लेयर ना करता - केविन पीटरसन
नासिर हुसैन के साथ डेली मेल पर इंटरव्यू के दौरान केविन पीटरसन ने इंग्लैंड टीम के इस फैसले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हम ऐसे समय में हैं जहां पर टेस्ट क्रिकेट को आगे बढ़ने के लिए कुछ ना कुछ अलग करने की जरूरत है क्योंकि कंपटीशन काफी बढ़ गया है। हालांकि मैं उस तरह से पारी डिक्लेयर करने के पक्ष में नहीं हूं। मैं कभी भी ऐसा नहीं करता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज टेस्ट के पहले दिन आपने 393 रन बना दिए और आपको लगने लगा कि ये पर्याप्त स्कोर है। मैं अगर होता तो और रन बनाने की कोशिश करता। मैं जीत के लिए जाता। मुझे पॉजिटिविटी पसंद है लेकिन ये एशेज सीरीज है और आपको इस तरह का रिस्क नहीं लेना चाहिए। मैं शनिवार को मैक्कलम से मिला और पूछा कि बताइए आपने ऐसा क्यों किया, क्योंकि ये फैसला मेरी तो समझ से बाहर रहा।