इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि इस बार वर्ल्ड कप में किस देश का प्लेयर सबसे ज्यादा रन बना सकता है और किस देश का खिलाड़ी सबसे ज्यादा विकेट ले सकता है। केविन पीटरसन ने इसके लिए भारत और पाकिस्तान के प्लेयर्स का नाम लिया है।
केविन पीटरसन के मुताबिक भारत का बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा जबकि पाकिस्तान का खिलाड़ी सबसे ज्यादा विकेट इस बार चटकाएगा।
रोहित शर्मा बनाएंगे सबसे ज्यादा रन - केविन पीटरसन
केविन पीटरसन ने सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम लिया। उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट्स में सभी कंडीशंस में एक क्लास बल्लेबाज हैं। इस टूर्नामेंट में उनके स्ट्रगल करने की संभावना काफी कम ही है। हमें पता है कि टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा अच्छा होता है।
वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में केविन पीटरसन ने पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी का नाम लिया। उन्होंने अफरीदी को लेकर कहा,
शाहीन एक ऐसे कारण हैं जिसकी वजह से मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान बेहतर प्रदर्शन करेगा। वो नई गेंद से काफी शानदार हैं और मुझे उनसे काफी जबरदस्त गेंदबाजी की उम्मीद है।
वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के तौर पर केविन पीटरसन ने ग्लेन मैक्सवेल का चयन किया। मैक्सवेल आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन करके आ रहे हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए छह अर्धशतक समेत 513 रन बनाए थे और कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में मैक्सवेल का योगदान काफी ज्यादा रहेगा।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। हालांकि आगे के मैचों में वो बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ शाहीन शाह अफरीदी ने पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।