CSK के प्रैक्टिस सेशन में एमएस धोनी को लेकर फैंस की दीवानगी देख दंग हुए केविन पीटरसन, IPL की तारीफ करते हुए किया खास ट्वीट

Neeraj
केविन पीटरसन और एमएस धोनी (Image - Twitter)
केविन पीटरसन और एमएस धोनी (Image - Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) विश्व की सबसे बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग है। सभी देशों के खिलाड़ी इस लीग में खेलना पसंद करते हैं यही बात इसे और खास बनाती है। आईपीएल के 16वें संस्करण का आगाज 31 मार्च से होगा और इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सभी टीमों के खिलाड़ी भी आगामी सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपनी तैयारी अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में कर रही है और टीम के प्रैक्टिस सेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

बीते दिन (27 मार्च) सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो काफी चर्चा में रहा, जिसमें जब वो प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर जा रहे होते हैं तो स्टेडियम में हजारों की संख्या में मौजूद दर्शक जोर से शोर मचाना शुरू कर देते हैं और उनका नाम लेकर चिल्लाते हैं।

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गब्बर नाम के ट्विटर अकाउंट पर धोनी के इस प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया गया है, इस को क्वोट करते हुए पीटरसन ने लिखा,

यह सिर्फ प्रैक्टिस सेशन है। जो भी सोच रहा है कि आईपीएल कितना बड़ा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि खिलाड़ियों का आईपीएल में कैसे समर्थन और उन्हें प्यार किया जाता है।

गौरतलब है कि केविन पीटरसन आईपीएल 2023 में इंग्लिश कमेंटेटर के तौर पर शामिल होंगे और वो इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे।

केविन पीटरसन का आईपीएल करियर

दाएं हाथ के बल्लेबाज पीटरसन आईपीएल के पांच सीजन खेले चुके हैं। पीटरसन 2009 से 2016 तक इस मेगा लीग का हिस्सा रहे थे और इस दौरान उन्होंने तीन टीमों का प्रतिनिधित्व किया। अपने आईपीएल करियर में पीटरसन ने 36 मुकाबले खेले थे, जिसमें 37.07 की औसत से 1001 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतकीय पारियां भी निकली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar