मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है...इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में विस्फोटक बल्लेबाज को जगह नहीं मिलने से केविन पीटरसन हुए हैरान

Pakistan v England - ICC Men
Pakistan v England - ICC Men's T20 World Cup: Final

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने हैरी ब्रूक को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि हैरी ब्रूक एक सुपरस्टार प्लेयर हैं और उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल ना किया जाना सबसे चौंकाने वाला फैसला रहा है। केविन पीटरसन के मुताबिक वो हैरान हैं कि हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ी को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है।

दरअसल इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में वापसी का फैसला किया है और अब वो इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि बेन स्टोक्स के वापसी करने की वजह से हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी है। हैरी ब्रूक को अभी तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ तीन ही वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला है और वर्ल्ड कप के लिए शुरुआती टीम में उनका चयन नहीं हुआ है।

मैंने हैरी ब्रूक में एक सुपरस्टार देखा था - केविन पीटरसन

केविन पीटरसन के मुताबिक हैरी ब्रूक का चयन ना होना काफी हैरानी वाला फैसला है। द हंड्रेड के दौरान पीटरसन ने कहा,

मैं बहुत ही ज्यादा हैरान हूं कि हैरी ब्रूक वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना सके क्योंकि वो एक बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाज हैं। मुझे इस पर विश्वास ही नहीं हो रहा है। मैंने इस खिलाड़ी को दो साल पहले हेडिंग्ले में देखा था जब द हंड्रेड का आगाज हुआ था। मैंने उस वक्त हैरी ब्रूक में एक सुपरस्टार को देखा था। मैंने किसी खिलाड़ी को 360 डिग्री खेलते हुए देखा जो उसी गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से और मिडविकेट के ऊपर से भी खेल सकते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले हैरी ब्रूक ने भी खुद को टीम से बाहर किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि मैं इससे निराश हूं लेकिन अब मैं इसको लेकर कुछ नहीं कर सकता हूं। स्टोक्स दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में से एक हैं तो इसलिए मैं ज्यादा कुछ कह भी नहीं सकता।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment