'मैं धोनी का पहला टेस्ट विकेट नहीं हूँ', केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर सबूत पेश करते हुए एमएस धोनी के दावे को बताया गलत 

Neeraj
टेस्ट फॉर्मेट में धोनी ने कभी कोई विकेट हासिल नहीं किया
टेस्ट फॉर्मेट में धोनी ने कभी कोई विकेट हासिल नहीं किया

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इन दिनों आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी कर रहे हैं। धोनी हमेशा से अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं। इसका एक नमूना हम सबने आईपीएल 2017 में देखा था, तब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाड़ी मनोज तिवारी से लाइव मैच के दौरान कहा था कि धोनी को बता दें कि वह विश्व चैंपियन कप्तान से बेहतर गोल्फर हैं। इस पर धोनी ने तुरंत जवाब देते हुए कहा था कि वह अब भी मेरे पहले टेस्ट विकेट हैं।

इस दौरान धोनी ने 2011 में खेले गए उस टेस्ट मुकाबले की बात की थी जिसमें पीटरसन को डाली गई उनकी गेंद पर अंपायर ने विकेटकीपर द्वारा कैच आउट करार दिया था। हालाँकि, इंग्लिश बल्लेबाज ने फील्ड अंपायर के फैसले को चुनौती दी और तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया था। इस बीच मंगलवार को पीटरसन ने एक ट्वीट करने के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और पुराने गड़े मुर्दे उखाड़े।

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं उन सभी दावों को खत्म करने के लिए कि मैं लॉर्ड्स में धोनी का पहला टेस्ट विकेट था लगातार उस मैच की क्लिप देख रहा हूँ। सबको बताना चाहता हूँ कि मैं उनका पहला टेस्ट विकेट नहीं हूँ। मुझे यह बताकर अच्छा नहीं लग रहा लेकिन मैं नहीं हूँ।'

इसके बाद पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं अंततः धोनी के पहले टेस्ट विकेट होने के बारे में चल रही चर्चाओं पर विराम लगाने जा रहा हूँ। इसे देखो प्रमाण स्पष्ट है। हालाँकि, एमएस की यह गेंद अच्छी थी।' अपनी इस पोस्ट में पीटरसन ने धोनी को भी टैग किया है।

गौरतलब है कि पीटरसन इन दिनों आईपीएल 2023 में स्टार्स स्पोर्ट्स की टीम का हिस्सा हैं और कमेंट्री के जरिये अपने सुझाव दर्शकों से साझा करते रहते हैं।

Quick Links