'एक कदम आगे, दो कदम पीछे...',गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद भड़का इंग्लैंड का यह पूर्व कप्तान, PCB पर उठाया बड़ा सवाल

पाकिस्तान के हेड कोच पद से इस्तीफा देने वाले गैरी कर्स्टन (Photo Credit_X/@mufaddal_vohra)
पाकिस्तान के हेड कोच पद से इस्तीफा देने वाले गैरी कर्स्टन (Photo Credit_X/@mufaddal_vohra)

Kevin Pietersen Reacts On Gary Kirsten Resignation: पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त उठापटक देखने को मिली है। एक तरफ से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट के लिए नए कप्तान का ऐलान किया। दूसरी तरफ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के हेड कोच हैरी कर्स्टन ने इस्तीफा दे दिया। गैरी कर्स्टन के अचानक ही कोचिंग पद छोड़ने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड निशाने पर आ गया है।

दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज के पाक टीम के कोच पद से इस्तीफे के बाद इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर जबरदस्त हमला बोला है। पीटरसन ने पीसीबी को खरी-खोटी सुनाते हुए यहां तक कह दिया है कि इस तरह की चीजें बंद कर देनी चाहिए। आपने एक अनुभवी कोच को खो दिया है।

केविन पीटरसन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर साधा निशाना

केविन पीटरसन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,

"पाकिस्तान क्रिकेट गैरी कर्स्टन के कोचिंग के अनुभव को कैसे खो सकता है? पिछले कुछ हफ्तों में एक कदम आगे और आज दो कदम पीछे! अपने आप से ऐसा करना बंद करें। इस तरह का काम करने के लिए बहुत ज्यादा प्रतिभा है!"

गैरी कर्स्टन पीसीबी के रवैये से नहीं थे खुश

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पिछले कुछ समय से बड़ा ही अलग नजारा देखने को मिला है, जहां टीम के स्टार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है, तो वहीं कोच से सेलेक्शन में उनका अधिकार छीना जा रहा है। गैरी कर्स्टन इसी साल अप्रैल में पाकिस्तान टीम के लिए लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में हेड कोच बने थे। उन्हें पीसीबी ने 2 साल के लिए कार्यकाल पर रखा था। लेकिन हाल के दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी मनमानी की है, जहां बताया जा रहा है कि उन्होंने गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी जैसे मुख्य कोच के टीम के चयन का अधिकार छीन लिया और इसी वजह से गैरी कर्स्टन पीसीबी ने नाराज चल रहे थे।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 का वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका के इसी दिग्गज के कोचिंग में जीता था। उनका कोचिंग में जबरदस्त अनुभव रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications