इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट मैच के लिए केविन पीटरसन ने एक चौंकाने वाली सलाह दी है। उन्होंने प्रमुख बल्लेबाज बेन डकेत को ड्रॉप करने की बात कही है। पीटरसन के मुताबिक डकेत की जगह बेन फोक्स को विकेटकीपर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।
दरअसल जॉनी बेयरेस्टो की विकेटकीपिंग पहले टेस्ट मैच के दौरान उतनी अच्छी नहीं रही थी। वो लंबे समय के बाद वापसी कर रहे थे और इसी वजह से थोड़ा स्ट्रगल करते नजर आए। केविन पीटरसन ने हालांकि उनको टीम में बनाए रखने की बात कही है लेकिन बेन डकेत को ड्रॉप करने के लिए कहा है, ताकि बेन फोक्स टीम में आ सकें और बेयरेस्टो की जगह वो विकेटकीपिंग कर सकें।
जॉनी बेयरेस्टो को मैं बल्लेबाज के तौर पर बरकरार रखुंगा - केविन पीटरसन
इंग्लैंड टीम की फील्डिंग पहले मैच में काफी खराब रही थी। मेजबानों ने छह कैच ड्रॉप किए थे। जॉनी बेयरेस्टो ने एक स्टंपिंग भी मिस कर दी थी। Betway के लिए लिखे अपने ब्लॉग में केविन पीटरसन ने कहा,
मुझे नहीं लगता है कि इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होने वाला है। ब्रेंडन मैक्कलम और बेन स्टोक्स ऐसा नहीं करते हैं। हालांकि अगर टीम फ्लैट विकेट पर खेलने वाली है तो फिर मैं बेन फोक्स को शामिल करना चाहुंगा। मैं उनको जल्द से जल्द टीम में लाउंगा। जॉनी बेयरेस्टो एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे लेकिन मैं बेन डकेत को ड्रॉप करुंगा। कीपर के तौर पर मैं बेन फोक्स को ही खिलाउंगा भले ही उसके लिए बैटिंग ऑर्डर में बदलाव ही क्यों ना करना पड़े।
आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम को एजबेस्टन टेस्ट मैच में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम चाहेगी कि वो लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन वापसी करें।