इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक मोईन अली को आईपीएल में बेहतरीन परफॉर्मेंस के बावजूद इंग्लैंड टी20 टीम में शायद लगातार मौका ना मिले।
मोईन अली ने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में जबरदस्त योगदान दिया है। सीएसके की जीत में उनकी अहम भूमिका रही है। इसके बाद ये चर्चा होने लगी है कि क्या इंग्लैंड ने टी20 फॉर्मेट में उनकी प्रतिभा को कम करके आंका है।
ये भी पढ़ें: बेन स्टोक्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल किया जा सकता है
मोईन अली को इंग्लैंड टी20 टीम में लगातार मौका नहीं मिलेगा - केविन पीटरसन
हालांकि पीटरसन का मानना है कि अगर सभी प्लेयर पूरी तरह से फिट हैं तो फिर मोईन अली को शायद ही इंग्लैंड की टीम में लगातार खेलने का मौका मिले। बेटवे के लिए लिखे अपने कॉलम में पीटरसन ने कहा,
मुझे नहीं लगता है कि वो रेगुलर स्टार्टर हो सकते हैं। हालांकि किसी प्लेयर के बीमार होने, इंजरी या फिर किसी के रेस्ट लेने पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। इसकी वजह ये है कि इस वक्त इंग्लैंड के पास एक से बढ़कर एक दिग्गज बल्लेबाज हैं। अगर आप 20 साल पहले की ऑस्ट्रेलियाई टीम को देखें तो माइक हसी और डेमियन मार्टिन जैसे प्लेयर्स को भी जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था।
केविन पीटरसन ने मोईन अली की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि वो तीनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
मोईन अली एक जबरदस्त प्लेयर हैं। वो थ्री डाइमेंशनल हैं जो मुझे काफी पसंद हैं। वो साबित कर रहे हैं कि कितने अच्छे प्लेयर हैं।
ये भी पढ़ें: रवि बिश्नोई ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी के बाद दिया बड़ा बयान, के एल राहुल का जिक्र