इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने उन दिनों को फिर से याद किया है जब वो स्विच हिट्स के महारथी हुआ करते थे। पीटरसन ने सोशल मीडिया पर अपने उसी शॉट को याद करते हुए एक ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो भी शेयर की है।
केविन पीटरसन को अपने दिनों में स्विच हिट शॉट के लिए जाना जाता था। वो यह शॉट बेहतरीन तरीके से खेलते थे। कई बार उन्होंने गेंदबाजों को अपने इस शॉट से परेशान किया है। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्हें यह शॉट खेलते देखा जा सकता है।
यह भी पढ़े: Hindi Cricket News - आशीष नेहरा ने आईपीएल होने की उम्मीद जताई, युवराज सिंह को लेकर भी दिया बयान
देखें उनकी पोस्ट:
इस वीडियो में , केविन पीटरसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में स्विच हिट खेलते हुए देखा जा सकता है। इस बॉल को स्कॉट स्टायरिस ने फेंका था, जिस पर स्विच हिट मारते हुए पीटरसन ने इसे बॉउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए केविन पीटरसन ने लिखा है कि ओरिजिनल स्विच हिट्स।
केविन पीटरसन ने इसके बाद ट्विटर पर भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम की इस वीडियो के लिंक को शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा जस्ट डीलिंग विथ पाइज़। इंग्लैंड क्रिकेट।
पीटरसन का ट्वीट
बता दें, पीटरसन को उन बल्लेबाजों में से माना जाता हैं जिनके वजह से स्विच हिट शॉट लोकप्रिय हुआ था। पीटरसन को इस शॉट को बेहतरीन तरीके से खेलने के लिए जाना जाता था। इस वीडियो से पहले उन्होंने कोरोनावायरस को लेकर भी एक वीडियो साझा की थी। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि लोगों को उठना चाहिए और देखना चाहिए कि वे दुनिया के मालिक नहीं है। लोगों को प्रकृति का सम्मान करना चाहिए।