KFC Big Bash League के 12वें सीजन के 37वें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 8 विकेट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट की टीम ने 20 ओवर में 155/6 का स्कोर बनाया, जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 17वें ओवर में 157/2 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ़ (3/21) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर ब्रिस्बेन हीट को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। टीम ने 32 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया और ओपनिंग बल्लेबाज जोश ब्राउन 18 रन बनाकर जेसन बेहरनडॉर्फ़ का शिकार बने। मार्नस लैबुशेन भी 10 रन बनाकर 48 के स्कोर पर चलते बने। कप्तान उस्मान ख्वाजा ने 23 गेंदों में 28 रन बनाये और 11वें ओवर में 81 के स्कोर पर आउट हुए। मैट रेनशॉ ने 27 रनों की पारी खेली। मैक्स ब्रयांट ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाये। वहीं, जिमी पियर्सन 26 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह टीम ने पूरे ओवर खेलते हुए 6 विकेट खोकर 155 रन बनाये। जेसन बेहरनडॉर्फ़ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने सस्ते में अपने दोनों ओपनर्स गंवा दिए। कैमरन बैनक्रॉफ्ट 6 और स्टीफन एस्किनाज़ी ने 11 रन बनाये। यहां से आरोन हार्डी और जोश इंग्लिस ने मोर्चा संभाला और हीट के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये और अविजित शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुँचाया। इंग्लिस 67 और हार्डी 65 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस जीत के साथ पर्थ स्कॉर्चर्स अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुँच गई। टीम के नौ मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हैं। वहीं ब्रिस्बेन हीट की यह छठी हार है और टीम पांच अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।