स्टीव स्मिथ ने जड़े 12 गेंदों में 62 रन, दिलाई अपनी टीम को जबरदस्त जीत 

BBL - Sydney Sixers v Adelaide Strikers
BBL - Sydney Sixers v Adelaide Strikers

KFC Big Bash League के 12वें सीजन के 45वें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने एडिलेड स्टॉर्कर्स को 59 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम ने स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत 203/5 का स्कोर बनाया, जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 19 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई। स्मिथ को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत खराब रही और ओपनर जोश फिलिप 1 रन बनाकर 3 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से स्टीव स्मिथ और कर्टिस पैटरसन की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और शतकीय साझेदारी पूरी की। स्मिथ अपना शतक पूरा करने में सफल रहे और बीबीएल के इतिहास में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से सैंकड़ा जड़ने पहले बल्लेबाज भी बने। पैटरसन 43 रन बनाकर 152 के स्कोर पर आउट हुए। उनके और स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी हुई। स्मिथ भी शतक के बाद ज्यादा देर नहीं टिके और 56 गेंदों में पांच चौके और सात छक्के की मदद से 101 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान मोइसेस हेनरिक्स 4 रन का ही योगदान दे पाए। डेनियल क्रिश्चन ने 15 रन बनाये। वहीं जॉर्डन सिल्क 16 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम के स्कोर को 200 के ऊपर पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। एडिलेड स्ट्राइकर्स के वेस एगर ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स को 21 के स्कोर पर पहला झटका लगा और कप्तान ट्रैविस हेड 5 रन बनाकर 21 के स्कोर पर आउट हो गए। मैथ्यू शॉर्ट ने तेज पारी खेली और 24 गेंदों में 54 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में 58 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। एडम होस और कॉलिन डी ग्रैंडहोम कुछ खास नहीं कर पाए और दोनों क्रमशः 1 और 7 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी ने एक छोर से रन बनाये और 54 रनों की पारी खेली। निचले क्रम से कोई खास योगदान नहीं आया और पूरी टीम एक ओवर शेष रहते ऑलआउट हो गई। सिडनी सिक्सर्स के लिए टॉड मर्फी और बेन ड्वारशुइस ने तीन-तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment