डेविड वॉर्नर बड़ी पारी खेलने में नाकाम, टीम ने दर्ज की जबरदस्त जीत 

BBL - Sydney Thunder v Melbourne Renegades
BBL - Sydney Thunder v Melbourne Renegades

KFC Big Bash League के 12वें सीजन के 47वें मैच में सिडनी थंडर ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 8 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने 20 ओवरों में 142/9 का स्कोर बनाया, जवाब में सिडनी थंडर की टीम ने 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 144 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। थंडर के बल्लेबाज मैथ्यू गिल्कीस को नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने तीसरे ओवर में 20 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। ओपनिंग बल्लेबाज जेक फ्रेजर 5 रन बनाकर चलते बने। सैम हार्पर भी 8 रन बनाकर 33 के स्कोर पर आउट हो गए। दूसरे ओपनर मार्टिन गप्टिल ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन उनकी पारी 30 रन पर थम गई। कप्तान आरोन फिंच 22 रन बनाकर 12वें ओवर में 77 के स्कोर पर आउट हुए। जोनाथन वेल्स और मैट क्रिचली क्रमशः 5 और 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुछ और विकेट गिरे लेकिन निचले क्रम से विल सदरलैंड ने 22 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके की मदद से नाबाद 42 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। सिडनी थंडर के लिए क्रिस ग्रीन और उस्मान कादिर ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए थंडर की शुरुआत अच्छी रही। मैथ्यू गिल्कीस और डेविड वॉर्नर ने ओपनिंग करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की। वॉर्नर 23 गेंदों में 26 रन बनाकर 57 के स्कोर पर आउट हुए। ओलिवर डेविस खाता भी नहीं खोल पाए। यहाँ से गिल्कीस ने एडम रॉस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। गिल्कीस ने 55 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाये। वहीं रॉस भी 40 रन बनाकर नाबाद रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications