KFC Big Bash League के 12वें सीजन में 26 दिसंबर को दो मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के 15वें मैच में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 7 विकेट से हराया, वहीं दिन के दूसरे और 16वें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत मिली।
सिडनी सिक्सर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 150/5 का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर थॉमस रोजर्स बिना कोई रन बनाये शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये जेम्स सीमोर भी 6 रन बनाकर तीसरे ओवर में 8 के स्कोर पर चलते बने। कुछ और विकेट गिरे लेकिन मध्यक्रम में ब्यू वेब्स्टर ने 51 गेंदों में 78 रनों की पारी खेलते हुए अच्छे स्कोर तक पहुँचाया। जो क्लार्क ने भी 27 रनों का योगदान दिया।
जवाबी पारी खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और ओपनर जोश फिलिप दूसरे ओवर में 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से कर्टिस पैटरसन और जेम्स विन्स स्कोर को 60 के पार ले गए। विन्स 33 और पैटरसन 24 रन बनाकर आउट हुए लेकिन मध्यक्रम में कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने 32 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। सिक्सर्स ने पांच गेंद शेष रहते 151/3 का स्कोर बनाया और मुकाबला अपने नाम किया।
पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 133/7 का स्कोर बनाया। टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 रन क्रिस लिन ने बनाये। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, इसी वजह से टीम बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए एंड्रू टाई ने तीन विकेट चटकाए।
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। फाफ डू प्लेसी कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर आउट हुए। मध्यक्रम में जोश इंग्लिस और आरोन हार्डी ने क्रमशः 19 और 22 रन बनाये। इस तरह 63 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी लेकिन कप्तान एश्टन टर्नर ने नाबाद 48 रन बनाकर टीम को अंतिम ओवर में 136/7 के स्कोर तक पहुंचाते हुए जीत दिला दी।