सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने आईपीएल 2021 (IPL) के स्थगित होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। खलील अहमद ने बताया कि सनराइजर्स की टीम में किसी को कुछ नहीं पता था कि टूर्नामेंट के बायो-बबल में कोरोना वायरस कैसे आ गया।
खलील अहमद उस वक्त अपने होटल रूम में थे जब उनसे किसी ने बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में किसी को कोरोना पॉजिटिव पाया गाया है। इसके बाद खलील अहमद और पूरी टीम को अपने रूम में ही रहने और बाकी निर्देश का पालन करने को कहा गया। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में खलील अहमद ने कहा,
मैं अपने रूम में था और मुझे बताया कि मेरी टीम में किसी को कोरोना हुआ है। हम सबको अपने-अपने रूम में ही रहने को कहा गया और बीसीसीआई के अगले आदेश का इंतजार करने को कहा गया। कुछ समय बाद बीसीसीआई के प्रोटोकॉल्स की लिस्ट आ गई और हमें अपना बैग पैक करके घर जाने को कहा गया। बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी ने हमें सेफ्टी से घर पहुंचने को कहा। ये पहली चीज थी जो उन्होंने हमें बताई थी। हम मैनेजमेंट के बाकी निर्देशों का पालन करेंगे।
ये भी पढ़ें: "अगर किसी प्लेयर को सीखना है कि दबाव में कैसे खेला जाता है तो उसे भारत के खिलाफ खेलना चाहिए"
सनराइजर्स हैदराबाद में ऋद्धिमान साहा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था
गौरतलब है कि 4 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को कोरेना पॉजिटिव पाया गया था। उससे पहले केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। चेन्नई सुपर किंग्स कैंप में भी कोरोना निकला था और इन्हीं सब वजहों से आईपीएल के आयोजन को रद्द करने का फैसला किया गया। अब बीसीसीआई आईपीएल के बचे हुए मैचों के आयोजन के लिए विंडो की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: "IPL स्थगित होने के बावजूद भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने की उम्मीद"