यश दयाल के बाद, इस तेज गेंदबाज का भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से कटेगा पत्ता! मिला बड़ा हिंट

Neeraj
India & South Africa Net Sessions - ICC Men
अक्षर पटेल और खलील अहमद प्रैक्टिस सेशन के दौरान

Khaleel Ahmed Irani Cup: ईरानी कप के महामुकाबले में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया का आमना-सामना हो रहा है, जिसकी शुरुआत आज से हुई है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहे इस मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा फैसले लेते हुए तेज गेंदबाज खलील अहमद को प्लेइंग 11 में नहीं चुना। उनके इस फैसले से सभी को हैरानी हुई है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं हुआ चयन

भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है और इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है, जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है, उसमें भी खलील अहमद को मौका नहीं मिला है। वह आखिरी बार भारत की टी20 टीम में श्रीलंका दौरे पर चुने गए थे।

ऐसी चर्चा थी कि खलील अहमद का चयन जल्द भारत की टेस्ट टीम में हो सकता है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चौथे पेसर के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है, लेकिन जब उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में ही नजरअंदाज किया जा रहा है, तो उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में चुने जाने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही।

बाएं हाथ के इस युवा गेंदबाज ने दलीप ट्रॉफी में अच्छी गेंदबाजी की थी और दो मैचों में 9 विकेट लेने में सफल रहे थे। इसी वजह से उनको ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वाड में भी शामिल किया गया। ऋतुराज गायकवाड़ ने तेज गेंदबाजों के रूप में यश दयाल, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश को खिलाया है। यश दयाल को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 30 से सितम्बर को टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड से रिलीज किया गया था, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे।

खलील अहमद को फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 14 मैचों में 31.47 की औसत से 34 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान वह चार बार 4 विकेट हॉल लेने में सफल रहे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now